आपदाग्रस्त राठ क्षेत्र के बाबत धन सिंह ने ली विभागों की बैठक
देहरादून।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में आपदा से हुये नुकसान को लेकर लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, पेयजल, ग्राम विकास, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, कृषि तथा पीएमजीएसवाई की संयुक्त बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह ने की।
बैठक में पाबों, खिर्सू, पैठाणी, थलीसैण, श्रीनगर व चौथान क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों, कृषि भूमि, विद्युत लाइनों, स्कूलों, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्गों का आंकलन एवं बाधित व्यवस्था को यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिये।
क्षेत्र के लगभग 66 गांवों में पेयजलापूर्ति बाधित है जबकि 11 गांवों में विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त है, क्षेत्र की दर्जनों सड़कें आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के मद्देनज़र तीन सदस्यीय भूगर्भीय जांच टीम भेजी गई है। यह टीम क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का मूल्यांकन करेगी। वाडिया इंस्टीट्यूट से विशेषज्ञों का एक दल भी शीघ्र ही वहां भेजा जाएगा ताकि वैज्ञानिक अध्ययन किया जा सके।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए सभी मोटर मार्ग जल्द से जल्द खोले जाएं एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है।
साथ ही आपदा में हुए नुकसान का आकलन कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।





