दीक्षिता जोशी होंगी पौड़ी की जॉइंट मजिस्ट्रेट
देहरादून।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारियों को नये स्थानों पर तैनाती दी गयी है।
2022 बैच के आईएएस दीक्षिता जोशी को पौड़ी का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आईएएस दीपक रामचंद्र शेट को रुड़की का सँयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है ,जबकि राहुल आनन्द व गौरी प्रभात को देहरादून व रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।





