अब थराली में बादल फटने से हुआ नुकसान
चमोली।
उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली जिले के थराली में शुक्रवार की रात बादल फटने से कई लोगों के मकान मलबे में दबे होने की सूचना आ रही है।इस अतिबृष्टि से थराली एसडीएम के आवास में भी मलबा भर गया। मकान , वाहन ,सड़कें तबाह होने की सूचना है।
सूचना है कि यहां देर रात बादल फटने के बाद अफरातफरी मच गई। डीएम चमोली संदीप तिवाड़ी ने बताया कि सगवाड़ तोक में मलबे में एक युवती के दबने की सूचना आई है वहीं एक अन्य के लापता होने की सूचना आई है। डीएम भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं ।





