#उत्तराखण्ड

थराली आपदा में घायल लोगों का ऐम्स तक हुआ ऐयरलिफ्ट

Share Now

ऋषिकेश।।

थराली में बादल फटने की घटना में घायल हुए लोगों को एम्स पहुँचा दिया गया है। मौसम ठीक होने के बाद देर शाय 6 गंभीर घायलो को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुँचा दिया गया है। डॉक्टरों की टीम इलाज़ में जुट गई है।
चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही मच गई थी। आपदा में घायल हुए छह लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिकता के साथ उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
एम्स प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की फिलहाल प्राथमिक जांच की जा रही है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल की विशेष चिकित्सक टीम लगातार घायलों की निगरानी कर रही है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक पैथोलॉजी व अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि थराली आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग राहत व बचाव कार्य में लगातार जुटे हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *