#पौड़ी

अनिल बलूनी ने किया आपदा प्रभावित सैंजी क्षेत्र का भ्रमण

Share Now

पौड़ी।

लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के आपदा प्रभावित सैंजी गांव और नैठा बाजार (पाबौ, पौड़ी) का सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछी।
सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से आपदा में प्रभावित लोगों को 10 लाख की अग्रिम सहायता राशि का चेक सौंपा और सभी नागरिकों, माताओं एवं बहनों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस विषम घड़ी में वे उनके साथ मजबूती से खडे है।
जिला प्रशासन को आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करने एवं पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी मूलभूत सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा में हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट भी बनाने के दिशा-निर्देशों अधिकारियों को दिए गये।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत  और जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत भी सांसद के साथ उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *