आवश्यकता पड़ने पर 28 व 30 जुलाई को होगा पुनर्मतदान
देहरादून।।
निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने अपरिहार्य परिस्थितियों में मतदान स्थगित होने की दशा में पुनर्मतदान की तिथियां भी तय की हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने व्यवस्था दी है कि यदि 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के दिन किन्ही मतदान अथवा मतदेय स्थलों में चुनाव स्थगित करना पड़े तो द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। जबकि ऐसी ही परिस्थितयां 28 को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में आती हैं तो ऐसी जगहों का पुनर्मतदान 30 जुलाई को होगा।





