#उत्तराखण्ड

एलयूसीसी घोटाले की जांच की मांग को लेकर शाह से मिले सांसद

Share Now

नई दिल्ली।।

गुरुवार को उत्तराखंड के लोकसभा सांसदों ने अमित शाह से मिलकर एलयूसीसी घोटाले को लेकर वार्ता की। सांसद माला राजलक्ष्मी, अजय भट्ट , त्रिवेंद्र रावत व अनिल बलूनी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

सांसदों ने उत्तराखंड के हजारों गरीब, ग्रामीण निवेशकों की मेहनत की कमाई को ठगने वाले एलयूसीसी प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आग्रह किया कि इन अपराधियों को इंटरपोल की मदद से भारत लाकर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय और उनकी धनराशि की वापसी सुनिश्चित की जा सके।

सांसदों ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच की संस्तुति पहले ही कर दी है। इस घोटाले में शामिल लोगों को सख्त सजा दिलाकर भविष्य में इस प्रकार की ठगी को रोका जाना अत्यंत आवश्यक है।

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को उनके कृत्य की सजा अवश्य मिलेगी।

यह मामला केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि आम जनता के विश्वास से जुड़ा है, और इसके समाधान के लिए सभी स्तरों पर गंभीर प्रयास किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस फ्रॉड मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर ठगे गए निवेशक देहरादून समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर चुके हैं।

बीते एक साल से परेशान व चिंतित निवेशकों को अब न्याय की उम्मीद जगी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *