श्रीनगर: गंगादर्शन मोड़ पर गुलदार के हमले में मजदूर घायल
श्रीनगर(गढ़वाल)।।
गुलदार ने पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक मजदूर को को अपना निवाला बनाने की कोशिश की जिससे वह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।मंगलवार सुबह गुलदार ने एक 32 वर्षीय युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।श्रीनगर के इस इलाके में गुलदार फिर से सक्रिय हो गया है।सुबह-सुबह गुलदार ने यह हमला किया है।
घटना गंगा दर्शन से आगे पौड़ी रोड़ की बताई जा रही घटना,
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया, बताया जा रहा व्यक्ति गंगा दर्शन से आगे पौड़ी रोड़ पर मजदूरी का कार्य करता था व वहीं अपने कार्य स्थल पर रहता है। सुबह जब वह शौच के लिए जा रहा था उस समय गुलदार ने हमला कर दिया।
व्यक्ति को संयुक्त अस्पताल भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उसे अब बेस अस्पताल श्रीकोट सीटी स्कैन के लिए भेज दिया गया है।





