सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति करेगी फर्जी भुगतान की जांच
पौड़ी।
जिला पंचायत पौड़ी गढ़वाल के फ़र्ज़ी भुगतान की जांच के लिए गठित समिति कोटेशन और भुगतान की सिफारिश करने की प्रकिया की गहन जांच करेगी। जिलाधिकारी ने एक पखवाड़े में रिपोर्ट भी तलब की है।
पंचायत में तथाकथित फर्जी भुगतान के गंभीर आरोपों के मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जिलाधिकारी ने समिति को पंद्रह दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट देने को भी कहा है। जांच समिति टेंडर प्रक्रिया से लेकर बैंक खातों के भुगतान सहित सभी प्रकिया की जांच करेगी।
पौड़ी जिला पंचायत में एक उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से 75 लाख रुपये के भुगतान का मामला सामने आया था। जिस पर डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश करते हुए एक समिति का गठन किया था।
इस मामले में जिला पंचायत में उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से करीब 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया था
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टेंडर या कोटेशन प्रक्रिया, बैंक खातों की जांच, भुगतान व्यवस्था और इसमें संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।





