यूकाडा सहित हेली ऑपरेटरों का होगा स्पेशल ऑडिट
नई दिल्ली।।
सूत्रों की माने तो महानिदेशक नागरिक उड्डयन उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में हेली सेवा दे रही हेली कम्पनियों का स्पेशल ऑडिट करने जा रहा है। 12 जून से 22 जून तक चलने वाले इस स्पेशल ऑडिट की जद में यूकाडा भी शामिल है।
डीजीसीए ने चारधाम यात्रा में आये दिन हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग आदि घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक 8 कम्पनियां जो शटल सेवा दे रही हैं उनका विशेष ऑडिट होगा। साथ ही उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को नियंत्रित करने वाले उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यानी यूकाडा को भी स्पेशल ऑडिट के दायरे में रखा गया है। सूची में केस्ट्रल, ग्लोबल, पवन हंस, आर्यन, थंबी, ऐरो एयरक्राफ्ट सेल्स, ट्रांस भारत, हिमालयन हेली जैसी कम्पनियों के नाम शामिल बताये जा रहे हैं।





