#पौड़ी

विकास की किरण को अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना सरकार का लक्ष्य: विधायक पोरी

Share Now

पौड़ी।।

क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने सरकार द्वारा स्वीकृत सड़क डामरीकरण सुधारीकरण समेत विभिन्न योजनाओं के ताबड़तोड़ शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी ब्लॉक के ल्वाली में ल्वाली निग्याणा से आगे तल्ला पाबौ बिरसिंग्या-मल्ला पाबौ ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण फर्स्ट फेज के कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने नाबार्ड मत के तहत ल्वाली लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण का भी विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।  राज्य योजना के अंतर्गत ल्वाली मोटरमार्ग के डडुवादेवी से डांग गांव तक 4 किलोमीटर मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर ल्वाली बाजार में विधायक का  स्थानीय लोगों ने समारोहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार जनता की सुख सुविधाओं और यातायात को लेकर पूरी तरह सजकता से कम कर रही है। जिसको लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने तथा स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। पोरी ने कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर सरकार और विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर वे प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इस मौके पर मनोज ज़ख्मोला, राकेश रूडोला, महावीर सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज पटवाल, पूनम देवी, जसपाल बुटोला, हरिमोहन जुयाल, सुबोध नैथानी, प्रेम सिंह नेगी, संपूर्णानंद नैथानी, केसर सिंह आदि समेत स्थानीय जनता की भी मौजूदगी रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *