#पौड़ी

पौड़ी: विधायक पोरी ने किया अनेक सड़कों का भूमिपूजन व लोकार्पण

Share Now

पौड़ी।।

विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कल्जीखाल विकास खण्ड की अनेक सड़कों का शुभारंभ व लोकार्पण किया। साथ ही विधायक ने घंडियाल-गढ़कोट मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता परक कार्य करने को कहा। विधायक पोरी ने कांसखेत में “कांसखेत असगढ बड़कोट” मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य लंबाई 12.57 KM (स्वीकृत धनराशि रूo 198.39) लाख का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम बुटली में “ग्राम बुटली” को जोडने वाले मोटर मार्ग लंबाई 1.675 KM ( स्वीकृत धनराशि रूo 53.40 लाख) का भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तत्पश्चात विधायक पोरी ने  बूंगा बैंड साकनीखेत भैडगांव मोटर मार्ग लंबाई 21.08 KM (स्वीकृत धनराशि रूo 341.77 लाख) के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इससे पूर्व विधायक पोरी ने घंडियाल-गढ़कोट मोटर मार्ग डामरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र नेगी, सुशील रावत, मनोज नैथानी, जगपाल नेगी, जयपाल रावत, चित्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *