पौड़ी: सिरोला गांव में गुलदार ने अधेड़ का सिर धड़ से किया अलग

पौड़ी।
मानव और खूंखार जंगली जानवरों के बीच संघर्ष नहीं रुक पा रहा है। आये दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रमीणों को अपना निशाना बना कर उन्हें मौत के घाट उतार रहा। वन विभाग है कि सरकारी मुआवजा बॉट कर महज खाना पूर्ति कर रहा है। आज भी इसी तरह की कल की घटना में एक 55 वर्षीय ब्यक्ति को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। मारे गये ब्यक्ति का सर धड़ से अलग पाया गया है।
यह घटना जिले की चौबट्टाखाल विस् के एकेश्वर ब्लॉक के सिरोली गांव में हुई जिसमें गुलदार द्वारा एक 55 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को जंगल के रास्ते व्यक्ति अपने घर को जा रहा था इतने में घात लगाए गुलदार न उस पर हमला कर दिया। और व्यक्ति को बुरी तरह छत विक्षिप्त कर मौत के घाट उतार दिया। डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। जहां पिंजरा लगाने तथा कैमरा ट्रैप आदि सहित ट्रेंकुलाइज की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गुलदार को सूट डेड करने के आदेश को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से अनुमति मांगी गई है। मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की कार्रवाई भी की जा रही है।