यमुनोत्री मार्ग पर भूस्खलन से 2 श्रद्धालुओं की मौत
उत्तरकाशी।।
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सोमवार सांय कैंची के पास जबरदस्त भूस्खलन होने से मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य लापता बताये जा रहे हैं। इस हादसे में महाराष्ट्र निवासी 60 वर्षीय रसिक गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। यह भूस्खलन तब हुआ जब इस इलाके में भारी बारिश हो रही थी। एक स्थानीय निवासी की सूचना पर राहत व बचाव दल एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। घटना स्थल सड़क से 3 किमी की दूरी पर है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रेस्क्यू टीम को निर्देशित करते हुए अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। घटनास्थल पर लापता यात्रियों की तलाश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। भूवैज्ञानिकों की टीम भी मौके पर पंहुच गयी है।
सूची सलग्न





