#पौड़ी

पौड़ी में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें कर रही शिरकत

Share Now

●जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन●

पौड़ी।।

जय कंडोलिया महोत्सव 2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को कंडोलिया मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

राजस्थान पुलिस फुटबॉल टीम और नाइजीरिया की अरीवा फुटबॉल टीम के बीच खेले जाने वाले उद्घाटन मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करने के उपरांत फुटबॉल को किक मारकर किया। इस प्रतियोगिता में पौड़ी की एक टीम सहित कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को हार जीत की कसौटी पर नहीं बल्कि खेल भावना से खेले जाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में मैदानी इलाकों की तुलना में पौड़ी जैसे ठंडे व शुद्ध पर्यावरण वाले क्षेत्र फुटबॉल जैसे खेलों के लिए आदर्श स्थल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना मिलती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला सकती है। खेल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पौड़ी के सुंदर पर्यटक स्थलों की सैर करने का भी सुझाव दिया।

इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह रावत, गजेंद्र सिंह रावत, कमेंटेटर इनायत हुसैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *