#पौड़ी

पौड़ी: डीएम के आह्वान पर पूल कैब के जरिये ऑफिस आये अफसर

Share Now

 

*विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अनूठी पहल*

*अधिकारियों ने दिया ईंधन बचत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

पौड़ी।।
बदलाव की शुरुआत हमसे होती है। इसी प्रेरणादायक सोच के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में एक मिसाल पेश की गयी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निजी व सरकारी वाहन घर पर छोड़ दिये और सामूहिक रूप से नगरपालिका की बस व आपदा प्रबंधन विभाग के वाहन से कार्यालय पहुंचे।
जिलाधिकारी ने कहा हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम धरती को बचाने में अपना योगदान दें। यह पहल एक छोटी शुरुआत है, लेकिन अगर हम सब मिलकर प्रयास करें, तो बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को कहा कि सप्ताह में एक दिन पैदल चलें या फिर यथासंभव एक ही वाहन में समूह बनाकर अपने कार्यालय जायें। कहा कि इस पहल से न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी बढ़ायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरित प्रदेश बनाने के लिये जरूरी है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दें।
बुधवार को ईंधन बचत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एक ही वाहन में अपने कार्यालयों को गये। इस दौरान शहर में नगरपालिका की बस व आपदा प्रबंधन के वाहन द्वारा पूरे शहर में जाकर विभिन्न जगहों पर अधिकारी व कर्मचारियों को ले जाते हुये उनके कार्यालयों तक पहुंचाया गया। इस पहल से लोगों ने जिला प्रशासन की सराहना भी की है। इस तरह समूह बनाकर वाहनों में आने से ईंधन की बचत के साथ-साथ प्रदूषण स्तर की भी कमी आयेगी और सरकारी धन की भी बचत होगी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *