रुद्रप्रयाग: घोलतीर के समीप बस नदी में समाई, बचाव कार्य शुरू

रुद्रप्रयाग।
Video Player
00:00
00:00
जिला रुद्रप्रयाग के घोलतीर में एक बड़ी दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई। हालांकि कुछ लोग बस से छिटक भी गये। लेकिन इसे बड़ी दुर्घटना माना जा रहा। अभी तक पता नहीं चला है कि कितने यात्री बस में सवार थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान करीब पांच लोग बस से बाहर छिटक गए। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय लोग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।