#पौड़ी

सतपुली: पोकलेन के बकेट से हमला कर युवक की हत्या

Share Now

पौड़ी।।

राष्ट्रीय राज मार्ग 534 पर पोकलैंड मशीन ऑपरेटर ने और एक स्थानीय युवक के सर पर मशीन की बैकेट मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पौड़ी से कोटद्वार तक NH पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जहां रात्री में भी एनएच का कार्य चल रहा था बताया जा रहा है कि श्री कल्याण शिवालिक इंफ़्रा नाम की कंपनी के पोकलैंड मशीन चालक ने स्थानीय युवक के सिर के ऊपर मशीन के बैंकेट से मार दिया जिससे युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई जिसके बाद पोकलैंड ऑपरेटर फरार हो गया।मृतक सुमन देवरानी निवासी नोसिन डाडामंडी, अपने दोस्त के साथ शादी समारोह मे जा रहे थे वहीं बिना परमिशन के रात मे काम कर रही कंपनी ने NH क़ो पूरी तरह बंद किया हुआ था, काफी देर हो जाने पर सुमन देवरानी ने सड़क क़ो खोलने क़ो कहा जिसके बाद पोकलैंड ऑपरेटर ने सुमन देवरानी पर मशीन के बॉकेट से वार कर दिया जिसमे सुमन की मौके पर मौत हो गई। वही मशीन ऑपरेटर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *