#उत्तरकाशी

यमुनोत्री मार्ग पर भारी तबाही, 9 मजदूरों के बहने की सूचना

Share Now

बड़कोट। उत्तरकाशी में देर रात यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने से मची तबाही,9 लोगों के लापता होने की सूचना है। उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल को भारी नुकसान। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 9 मजदूर बहे पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है।

बचाव दल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन स्थानों पर बाधित हो गया है, जिसके संबंध में एनएच बड़कोट को जानकारी दे दी गई है. वहीं कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है. वर्तमान समय में कुथनौर में स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है.

वहीं भारी बारिश से ओजरी के पास रोड पूरी वॉशआउट हो गई और खेत मलबे से पट गए हैं. डबरकोट में भी मलबा आने से रोड बंद है, स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है और स्यानाचट्टी में भी खतरे की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *