तीन माह के अंतराल में पशुपालक सोहन पर दूसरा बज़्रपात

पौड़ी।।
लगता है जनपद की पौड़ी तहसील की मनियारस्यूँ पट्टी के धारी गांव के अनुसूचित जाति के पशुपालक सोहन लाल से गुलदार चुन चुन कर बदला ले रहा है। जहां गत 6 जनवरी की रात को गुलदार द्वारा उसके बाड़े का दरवाजा उखाड़ कर 12 बकरियों को मार डाला गया था वहीं विगत रात्रि एक बार फिर गुलदार द्वारा बाड़े की छत उखाड़ कर 14 बकरियों को मौके पर मार डाल दिया गया।
विगत 6 जनवरी को जब सोहन की सभी 12 बकरियों को गुलदार ने मार गिराया था तो उसका मनोबल पूरी तरह टूट गया। लेकिन सोहन लाल व उसके पुत्र दरवान ने हिम्मत बांध कर एक बार फिर बकरी पालन करने का निर्णय लिया। जैसे तैसे पैसे का जुगाड़ कर पिता पुत्र ने 14 बकरियों के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया।
सोहन लाल ने अपने बाड़े पर लोहे का दरवाजा व लोहे की ग्रिल भी लगाई लेकिन इस मर्तबा गुलदार ने बाड़े की छत के चद्दर उखाड़ कर सभी 14 बकरियों को मार डाल दिया गया।