पौड़ी पुलिस ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नष्ट किये भांग के पौधे

●पौड़ी पुलिस ने समय रहते वन क्षेत्र में उपजी भांग को किया नष्ट,मादक पदार्थों की तस्करी पर लगेगा प्रभावी अंकुश●
पौड़ी।।
मादक पदार्थोको नष्ट करने के अभियान के तहत पौड़ी पुलिस लगातार सक्रिय है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल की अगुवाई में ग्राम कुनाऊ के जंगलों में उगी भांग को नष्ट किया।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ड्रग तस्करी और मादक पदार्थों से संबंधित मामलों में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है है, जिसके तहत उनके द्वारा जनपद थाना प्रभारीयो को अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानो का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं वही उनके द्वारा थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत चीला नहर पटरी क्षेत्र में स्थित ग्राम कुनाऊ के आसपास के वन क्षेत्र के इलाकों में ऊपजी भांग के पौधों को नष्टीकरण करने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया गया है जिसके तहत थानाध्यक्ष के द्वारा ग्राम कुनाऊ से लगे वन क्षेत्र भूमि में भांग की खेती के नष्टीकरण के लिए तीन अलग-अलग विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा उक्त स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही की जा रही है,वही आज थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ ग्राम कुनाऊं के वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करके वन क्षेत्र में ऊपजी भांग के पौधों को नष्ट किया गया है इस अवसर पर उन्होंने बताया की इस क्षेत्र में अभी भांग के पौधे तैयार हो रहे है ओर जिनको समय रहते नष्ट किया जाना आवश्यक है जिससे भांग के पौधों से शरारती तत्व मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग न कर सके वहीं उन्होंने बताया की इस संबंध में स्थानीय वन विभाग की टीम के साथ भी पुलिस टीम आगे अभियान चलाकर लगातार भांग के पौधों के नष्टीकरण की कार्यवाही करती रहेगी।जिस से मादक पदार्थों के प्रयोग के मामलों पर प्रभावी अंकुश लग सके, संयुक्त कार्यवाही में आज करीब तीन से चार बीघे में तैयार भांग के पौधों को नष्ट किया गया है संयुक्त टीम में उप निरी0 अभिनव शर्मा,भानु प्रताप सिंह,हेड का0 सुनील राठी,पंकज,देवेश ओर शेखर तथा वन विभाग से डिप्टी रेंजर रमेश दत्त कोठियाल् वन आरक्षी नीलम,जवार पयाल
बलवंत आदि शामिल रहे।