पौड़ी: रेडक्रॉस सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 140 ने लिया लाभ

पौड़ी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पौड़ी गढ़वाल के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का नगरपालिका हाल में आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 140 लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा किया गया। स्वास्थ शिविर में देहरादून के डॉक्टर फिजिशियन, ईएनटी सर्जन विवेक नेगी,मानसिक रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, आई केयर डा० दिव्यांश तिवारी आई केयर डॉक्टर तिवारी और अन्य डॉक्टर के द्वारा लाभार्थियों का चेकअप किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। भारतीय रेड क्रॉस समिति के सचिव केसर सिंह असवाल एवं आजीवन अध्यक्ष स्वैच्छिक रक्तदाता डॉ मदन मोहन नौडियाल, रघुराज सिंह चौहान, दीपक खनसूली एवं फार्मासिस्ट सौरभ पटवाल एवं अन्य आजीवन सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।