#देहरादून

मुम्बई से देहरादून आया युवक कोरोना संक्रमित

Share Now

देहरादून।

ऋषिकेश में पहले दो मरीजों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अब मुंबई से आए एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक, यह व्यक्ति सहस्रधारा रोड का मूल निवासी है और मुंबई में नौकरी करता है। वह यहां अगले ही दिन लौट गया था, लेकिन बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में अब तक कुल 37 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से तीन संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड संक्रमण की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने अस्पताल के डॉक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स विभाग में बेड रिजर्व किए गए हैं और इलाज, जांच व प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। आयुष्मान विंग में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, न्यू निक्कू वार्ड के संचालन के लिए आठ नर्सिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *