दून-मसूरी मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

देहरादून।
मसूरी देहरादून रोड पर आज तड़के भी एक और सड़क हादसा हो गया।देर रात को हुई इस कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गईं, जबकि एक ब्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के 01:25 बजे दुर्घटना में घायल मेजर अंशुमान त्रिखा ने सड़क पर पहुँच कर पुलिस को दुर्घटना के बारे में बताया और मदद मांगी। बताया कि झड़ीपानी के पास देहरादून की ओर जाते हुए हमारी कार गिर गई है मैं अभी अभी ऊपर पहुंचा हूं मदद चाहिए ।
सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मय रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक पंकज महिपाल के साथ चिता लाइब्रेरी ओर लण्डोर को साथ लेकर घटना स्थल की ओर पहुंचे और सिटी को सूचित किया कि फायर ओर एसडीआरएफ को मौके पर रवाना करने के लिए सूचित किया गया। मौके पर घायल अंशुमान मिले जिन्होंने बताया कि हम लोग देहरादून से मसूरी आए थे वापस जाते हुए गाड़ी गिर गई । घटना स्थल ग्लोगी के पास है जहां पर फायर पुलिस ओर एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा गाड़ी में बॉडी मिलने की सूचना दी तथा एक व्यक्ति की बॉडी बाहर मिली जिनको बाहर निकाला गया मौके पर मृतकों के परिजन भी आ गए है । शवों को मोर्चरी कोरोनेशन भिजवाया गया।
मृतक के नाम सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष ओर कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून है । क्षेत्राधिकारी मसूरी मौके पर मौजूद थे ।