पौड़ी: दुधारखाल में 8 मई को पूर्व सैनिक कल्याण शिविर

पौड़ी।।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन ले. कर्नल वीरेंद्र प्रसाद भट्ट (अ0प्रा0) ने बताया कि पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आगामी 08 मई को विकासखंड जयहरीखाल के दुधारखाल में शिविर आयोजित किया जायेगा।
शिविर में पूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों से संबंधित भाग 2 आदेश, डिस्चार्ज बुक, आश्रित प्रमाण पत्र, डिमाइज ग्रांट, पता बदली, द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनर का भौतिक सत्यापन, पेंशन से संबंधित दस्तावेज़ों की जांच एवं सत्यापन, पहचान पत्र निर्माण, जीवन प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य, पेंशन भुगतान से जुड़ी शिकायतों का समाधान तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन में सहायता जैसे कार्य संचालित किए जाएंगे।
शिविर के दौरान गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर लैंसडौन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो पेंशन और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन ने क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुँचकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।