May 20, 2025
#पौड़ी

टप्पेबाजों की आयी शामत, पौड़ी पुलिस ने तोड़ी गिरोहों की कमर

Share Now

लक्ष्मणझूला(पौड़ी)

इन दिनों लक्ष्मणझूला क्षेत्र में टप्पेबाजों की शामत आ रखी है। बीते एक सप्ताह के दौरान ही पौड़ी पुलिस ने एक महिला टप्पेबाज गिरोह सहित अन्य गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए उठाया गया सामान भी बरामद किया। वहीं एक एनआरआई महिला का कीमती सामान भी 24 घण्टे के अंदर बरामद करते हुए शातिर टप्पेबाज को सींखजों के अंदर ठूंस दिया। आज फिर एक शातिर टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिससे न केवल पौड़ी पुलिस की स्मार्ट पोलिसिंग की तारीफ़ हो रही है बल्कि पर्यटक व श्रद्धालु भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों,आरती स्थलों तथा महत्वपूर्ण मठ,मंदिरों,आश्रम ओर धर्मशाला में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने ओर सतर्कता बरतने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को निर्देशित किया गया है साथ ही उनके द्वारा ऐसे स्थानों पर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए है जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर नजर रखने के लिए थाने पर तीन फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है , बीते रोज ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को धर दबोचा है घटनाक्रम के अनुसार
सुनीता मूंघडा निवासी बेसू सूरत गुजरात चार मई को गीता भवन नंबर एक में अपने परिवार जनों के साथ एक सप्ताह के लिए सत्संग में आई है जिनके द्वारा बीते रोज थाने आकर बताया गया की जब वह शाम को अपने कमरे में थी तो कोई अज्ञात व्यक्ति आया ओर उनसे कहने लगा मुझे आपके कमरे की साफ सफाई ओर सिलेंडर बदली करना है और इस बीच उसके द्वारा मुझे बातो में उलझा कर मेरा लेडिज हैंड बैग बेगमिरी कम्पनी जिसमें वीवो और एप्पल कंपनी का फोन तथा चार्जर ओर मेरा चश्मा तथा हेलीक्स कंपनी की घड़ी ओर इक्कतीस हजार रुपए की नगदी रखी थी जिसको उस अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर दिया गया है सूचना पर त्वरित ही थाने पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है घटना के पश्चात पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में दो अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन किया गया गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए देर रात बागखाला तिराह के पास से अभियुक्त विवेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान नंबर A 152 गोकुलपुरी दिल्ली ,हाल निवासी शीशमझाड़ी कोतवाली ऋषिकेश देहरादून को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पकड़े गए टप्पेबाज चोर से घटना अंजाम देने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त विवेक ने बताया की वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है तथा वर्तमान में शीशम झाड़ी ऋषिकेश क्षेत्र में रह रहा है और वह बीते एक वर्ष से आश्रम तथा धर्मशालाओं में वही का कर्मचारी बनकर यात्रियों के l कमरों में साफ सफाई और अन्य सुविधाओं के नाम पर उनके बैग और कीमती सामान तथा ज्वैलरी पर मौका देख कर हाथ साफ करता है तथा वह पहले भी हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है वही थानाध्यक्ष ने बताया की विवेक उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने यह भी बताया है की ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उनके द्वारा बीते रोज ही थाने पर सभी धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबंधकों के साथ बैठक की गई है जहां पर सभी को अवगत कराया गया है कि वह अपने-अपने संस्थानों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सजकता बोर्ड लगाए जिससे यात्रियों के साथ उठाईगिरी और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके, लक्ष्मण झूला पुलिस के द्वारा लगातार टप्पेबाजी की घटना पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही को स्थानीय संत और वसींदों द्वारा भी सराहा जा रहा है
वही थानाध्यक्ष ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी,अभियुक्त को पुलिस द्वारा आज चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में भेज दिया गया है
पुलिस टीम में उप निरी0अभिनव शर्मा उत्तम रमोला विनोद चमोलीहेड कां0 सुवर्धन, केसर मुकेश जोशी सुरेंद्र कुमार तथा पीआरडी विमल बिष्ट शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *