May 7, 2025
#देहरादून

अपर सचिव से अभद्रता करने वाला दरोगा निलंबित

Share Now

देहरादून। फाइनेंस इंस्टीट्यूट की भूमि पर कब्जे के मामले में कार्रवाई न करने और अपर सचिव से अभद्रता करने पर शुक्रवार को एसआई हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है।
हर्ष अरोड़ा को इससे पहले बृहस्पतिवार को झाझरा चौकी प्रभारी के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर किया गया था। अब इस मामले की जांच सीओ प्रेमनगर को सौंपी गई है।
झाझरा क्षेत्र के सुद्धोवाला में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इन फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन (पीडीयूसीटीआरएफए) स्थित है। इस इंस्टीट्यूट तक आने जाने के लिए सरकारी जमीन में रास्ता बनाया गया है,
लेकिन इसके पीछे एक व्यक्ति प्रवीण भारद्वाज अपनी जमीन बताता का दावा कर रहा था।
आरोप है कि यह भारद्वाज इस जमीन को लेने का दबाव बना रहा था। इस बीच गत 24 मार्च को कुछ व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पर कब्जे का प्रयास किया। यहां लगी तारबाड़ को तोड़ दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों को भी डराया धमकाया। अगले दिन आकर फिर से वही हरकत की।
इस पर इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ झाझरा पुलिस चौकी में शिकायत की, मगर पुलिस 8से मामले में लापरवाह बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर भारद्वाज और
उसके साथियों के हौंसले बुलंद हो गए और वह 13 अप्रैल को फिर वहीं आ धमका। इंस्टीट्यूट के अधिकारी सरकारी भूमि बचाने के लिए दीवार बनवा रहे थे। भारद्वाज अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा, जिनके साथ चौकी प्रभारी झाझरा हर्ष अरोड़ा भी पहुंच गए।
आरोप है कि अरोड़ा ने वहां सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दिया और अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ अभद्रता की। मामला मुख्य सचिव और महानिदेशक पुलिस तक पहुँचा तब इस पर एसएसपी अजय सिंह ने हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी के बाद प्रवीण भारद्वाज व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने शुक्रवार को अरोड़ा को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच सीओ प्रेमनगर को दी गई है। इस मामले में मुख्य सचिव आनन्द वर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने संज्ञान लिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *