लक्ष्मणझूला: सत्यापन न कराने वालों पर तय किया 3 लाख का जुर्माना

पौड़ी।।
लक्ष्मण झूला थानांतर्गत पुलिस द्वारा रिहायशी व रिसोर्ट-होटल में वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान अनेक भवनों में बिना सत्यापन के निवास कर रहे किराएदार व रिसोर्ट स्वामी चिन्हित किये गए। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक ऐसे भवन स्वामियों व कारोबारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए करीब तीन लाख का जुर्माना तय कर न्यायिक कार्रवाई के लिए चिन्हित किया गया।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर बाहरी लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गये है साथ ही उनके द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवस्थापित रिजॉर्ट में काम करने वाले कामगारों के सत्यापन करने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के द्वारा सात अलग-अलग टीमों का गठन करके थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया जहां पर पुलिस के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आकर मोहनचट्टी,घुटूघाट, कुनाऊ,जोंक गांव ओर नीलकंठ क्षेत्र में बने रिजॉर्ट्स ओर मकानों में रहने वाले बाहरी लोगों को मौके पर ही खंगाला गया, इस दौरान पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों पर रिजॉर्ट्स ओर गांवों में रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों का चिन्हीकरण करते हुए मौके पर ही पहचान सुनिश्चित की गई जिनके द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर ऐसे रिजॉर्ट ओर मकान मालिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट की धारा 83,(52/3) के प्रविधानो के अनुसार प्रत्येक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, पुलिस द्वारा आज की गई कार्यवाही में नीलकंठ क्षेत्र 03, मोहनचट्टी 06,किरमोला क्षेत्र 02, स्वर्गाश्रम जोंक गांव 06, घट्टू घाट क्षेत्र 05, लक्ष्मणझूला कस्बा 04 तथा चीला क्षेत्र 04 रिजॉर्ट स्वामी ओर मकान मालिक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है
इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये कामगार और किरायेदारों का सत्यापन अवश्य है , जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो को पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा सके, वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की जिन मकान मालिकों और रिजॉर्ट स्वामियों के द्वारा अपने यहां रह रहे किरायेदारों और कामगार का सत्यापन अभी तक नही कराया गया है वह जल्द ही थाना कार्यालय लक्ष्मणझूला में आकर सत्यापन करवा ले ,यदि कोई मकान मालिक और रिजॉर्ट स्वामी सत्यापन की कार्यवाही में विलम्ब करता है तो ऐसे मकान मालिक और रिजॉर्ट स्वामी का चिन्हीकरण करते हुए उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आज चलाए गए सत्यापन अभियान में उप निरी0 लक्ष्मण कुंवर,अभिनव शर्मा,हेमकांत,सुरेंद्र,मनोज अशोक तथा विनोद चमोली और भानु प्रताप तथा हेडका0राजबीर,प्रेमचंद,निर्मल, देवेंद्र ओर राजीव आदि मौजूद रहे,थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।