#देहरादून

बिना शासन की अनुमति के सार्वजनिक स्थलों का नाम परिवर्तित नहीं होगा

Share Now

देहरादून।।

लगता है मियां वाला के नाम परिवर्तन के बाद हुई फ़ज़ीहत से सरकार ने सबक ले लिया है। अब शासन में जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी स्थान, सड़क आदि का नाम परिवर्तित होगा। अब इस हेतु शासन स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

प्रदेश में अब नगर निकायों के अन्तर्गत सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तन किये जाने के लिये शासन की अनुमति ली जानी होगी। इस संबंध में अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार द्वारा सभी नगर आयुक्तों, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है, कि कतिपय निकायों द्वारा शासन की अनुमति प्राप्त किये बिना सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तित किये जा रहे हैं। अब स्थानीय निकायों द्वारा सडकों एवं सार्वजनिक स्थानों के नाम परिवर्तित किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों पर शासन की अनुमति प्राप्त की जाए तथा शासन की अनुमति के बाद ही नाम परिवर्तन कार्यवाही की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *