May 5, 2025
#देहरादून

देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में हत्या,सोते युवक का क़त्ल

Share Now

 

देहरादून।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडोवाला स्थित कर्मा वेलफेयर सोसाइटी नामक नशा मुक्ति केंद्र में आज एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया.
केंद्र में भर्ती दो युवकों ने आपसी मारपीट के दौरान एक अन्य युवक की चम्मच से वार कर निर्मम हत्या कर दी.
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.गुरुवार को प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि मांडोवाला के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई है,
जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
जांच में पता चला कि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हरमनदीप सिंह, पुत्र स्वर्गीय जगसीर सिंह,
और उसके साथी गुरदीप सिंह, पुत्र गंडा सिंह, दोनों निवासी बठिंडा, पंजाब,
ने मिलकर अजय कुमार, पुत्र बलजीत सिंह, निवासी हापुड़ रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश की किसी नुकीली चीज से वार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके से ही हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में सामने आया कि हरमनदीप सिंह को 13 अप्रैल, 2025 को और गुरदीप सिंह को 31 मार्च, 2025 को उनके परिजनों द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।
मृतक अजय कुमार को उसके परिवार वालों ने 8 अप्रैल, 2025 को केंद्र में भर्ती कराया था।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनका मृतक अजय कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
उस समय नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।
हालांकि, आरोपियों के मन में गुस्सा बरकरार रहा।
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हुए विवाद में अजय कुमार ने उन्हें गालियां दी थीं,जिससे वे बेहद क्षुब्ध थे
और उन्होंने उसे मारने की योजना बना ली थी।
योजना के अनुसार, आज जब अजय कुमार कमरे में अपने बिस्तर पर सो रहा था,तो दोनों युवक कमरे में गए।
एक ने अजय का मुंह दबाया और
दूसरे युवक ने चम्मच से उसके गले और छाती पर कई वार किए,
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद दोनों आरोपी नशा मुक्ति केंद्र से भागने की फिराक में थे,
लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चम्मच को बरामद कर लिया है

और घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
हरमनदीप सिंह पुत्र स्व. जगसीर सिंह, निवासीः बठिंडा, पंजाब, उम्र – 25 वर्ष।
गुरूदीप सिंह पुत्र गंडा सिंह, निवासीः बठिंडा, पंजाब, उम्र- 27 वर्ष।पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए चम्मच को बरामद कर लिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *