पौड़ी: सीएम धामी बुधवार को पीठसैंण में

पौड़ी।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जनपद गढ़वाल के दौरे पर रहेंगे। सीएम पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे राठ क्षेत्र के पीठसैंण पंहुचेंगे, जहां वह वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित होने वाले राजकीय क्रांतिदिवस मेले में प्रतिभाग करेंगे, इसके पश्चात वह साढ़े 12 बजे उधमसिंह नगर रवाना हो जाएंगे।