May 6, 2025
#पौड़ी

पौड़ी:कंट्रोल रूम में दर्ज पेयजल शिकायतों तत्काल निस्तारण करेंः डीएम

Share Now

 

कंट्रोल रूम में दर्ज पेयजल शिकायतों तत्काल निस्तारण करेंः डीए

पौड़ी।।

ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शनिवार को एनआईसी कक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने डीडीओ निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में दर्ज पेयजल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ताओं से लेकर उसकी पुष्टि करें।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत की संभावना है, वहां समय रहते टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल लाइन में हो रहे लिकेज को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और राजस्व निरीक्षकों को भी लिकेज पाइपों की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने को कहा। वहीं जिलाधिकारी ने बुडोली गांव में पेयजल सप्लाई में मिल रही अनियमितता शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल निगम श्रीनगर को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कंट्रोल रूम में दर्ज पेयजल शिकायतों का 10 दिन के भीतर समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटद्वार जल संस्थान, जल निगम द्वितीय कोटद्वार और जल संस्थान पौड़ी द्वारा पेयजल से संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी जारी की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के. रॉय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *