May 13, 2025
#उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग: शाह का उत्तराखंड दौरा टला, चर्चाओं का बाजार गर्म

Share Now

देहरादून।

जिसकी आशंका जताई जा रही थी वही हुआ देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 26 अप्रैल को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा स्थगित हो गया है। दिल्ली में आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के जमे होने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निर्णय लिए जाने के साथ ही दो राज्यों की लीडर शिप पर अंतिम निर्णय किये जाने में ब्यस्त रहने के कारण ये दौरा स्थगित किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है। ​
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर आना था। उन्होंने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, इसके साथ ही उन्हें सहकारिता विभाग की भी समीक्षा बैठक में शामिल होना था। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए थे।
पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री देहरादून स्थित एफआरआई प्रेक्षागृह में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेना था। जिसमें विभाग की ओर से राज्य में संचालित विभिन्न सहकारी योजनाओं, सहकारी बैंकों एवं समितियों की प्रगति सहित विभाग की ओर से किए गए नवाचारी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण दिया जाना था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया फिलहाल अमित शाह का उत्तराखंड दौरा रद्द कर दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *