April 2, 2025
#पौड़ी

लक्ष्मणझूला: स्कूटी चोर को स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार*

Share Now

पौड़ी।।

थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मोहनचट्टी के पास स्थित फ्रेंड्स अड्डा में मैनेजर का कार्य करने वाले पवन सिंह निवासी बूँगा थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 28/03/25 को थाने पर आकर सूचना दी की हमारे रिजॉर्ट फ्रेंड्स अड्डा के पास दो दिन पहले मेरे द्वारा रिजॉर्ट की स्कूटी संख्या DL3SBR 6630 खड़ी की गयी थी और में अपने निजी कार्य से बाहर चले गया था तथा जब बीती सुबह मैने देखा तो स्कूटी वहां पर नहीं थी सूचना के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया घटना के पश्चात पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ओर थाना क्षेत्र में तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए देर रात चीला रोड के पास से स्कूटी चोर अमित पुत्र बुद्ध प्रकाश ग्राम गांवड़ी बागड़पुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी उम्र 24 वर्ष को चोरी की स्कूटी एक्टिवा संख्या DL3SBR6630 के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आज स्कूटी चोर को रिमांड पर लेकर न्यायालय पौड़ी में पेश किया जा रहा है .पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल,अपर उप निरी0 सुरेंद सिंह,का0 मुकेश जोशी हरीश सीआईयू कोटद्वार शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *