देवप्रयाग:पुलिस ने आंदोलनकारियों को घंटो तक रोके रखा

पौड़ी।
राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट के कार्यक्रम में विघ्न न हो इसको देखते हुए पुलिस ने राज्य आंदोलनकारियों को देवप्रयाग में ही रोक लिया। आंदोलनकारियों का कहना था कि वे आंदोलनकारियों की समस्याएं बताने के लिए रोडवेज की बस से पौड़ी आ रही थी राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी सहित अन्य आंदोलनकारियों को देवप्रयाग पुलिस ने बस में ही कैद कर लिया। बीरा भंडारी का आरोप है कि करीब यहां ढाई घंटे से अधिक तक उनको व अन्य राज्यआंदोलनकारियों को बस में कैद रखा। जिससे बस में सवार अन्य सवारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके विरोध में बीरा भंडारी व अन्य राज्यआंदोलनकारियों ने रविवार से पौड़ी डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना शुरू कर दिया है। कहा कि कार्डधारकों को राज्यआंदोलनकारियों का दर्जा देने की मांग पूरी नहीं होने पर वह यही से सीएम आवास के लिए पैदल कूच करेंगी।
रविवार को पौड़ी पहुंची राज्यआंदोलनकारी बीरा भंडारी ने धरना देते हुए कहा कि वे रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महेंद्र भटट से राज्य आंदोलनकारियों की समस्याएं हल करने की मांग को लेकर पौड़ी आ रही थी लेकिन देवप्रयाग पुलिस ने उनको बस में ही कैद कर लिया। कहा कि यह अपवाह फैलाई गई कि वे कार्यक्रम में महेंद्र भटट का विरोध करने जा रही है जबकि वह भाजपा कार्यकर्ता है उनका विरोध करने का कोई इरादा नहीं था। कहा कि देवप्रयाग के बाद उनको सबदरखाल, खांडयूसैंण में भी पुलिस द्वारा बस में कैद किया गया। कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने पर आंदोलनकारियों के साथ की गई यह हरकत बहुत ही शर्मनाक है।
राज्यआंदोलनकारी अरूणा थपलियाल ने कहा कि देवप्रयाग पुलिस ने एक बच्चें के लापता होने की बात कहकर बस को रोका और घंटों तक राज्यआंदोलनकारियों व बस में बैठे मुसाफिरों के साथ ही छोटे बच्चों को रोके रखा। जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर आरती रावत, कमला रावत, सुषमा रावत, बीना रावत, शकुंतला राणा आदि शामिल रहे।