March 27, 2025
#पौड़ी

जन्मदिन पर पुलिस द्वारा चालान के बजाय मिष्ठान खिलाये जाने से प्रभावित युवक ने लिया प्रण

Share Now

पौड़ी।।

पुलिस ने जब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर एक एसयूवी सवार युवक का चालान करने की कार्रवाई शुरू की तो युवक को अपनी गलती का अहसास हो गया। युवक ने माफी मांगते हुए बताया कि आज उसका जन्मदिन है और जन्मदिन के मौके पर उसके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने व चालान होने से उसे अपराधबोध हो रहा है। उसने पुलिस से क्षमा मांगते हुए जन्मदिन के अवसर पर प्रण लिया कि आज के बाद वह कभी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा। इसके बाद पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करते हुए उसे मिष्ठान खिलाकर उसका जन्मदिन मनाया। उसने पौड़ी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पौड़ी पुलिस ने वास्तव में मित्र पुलिस के ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर दिया है।

मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का है। वीकेंड पर ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अक्सर ट्रैफिक का दवाब अधिक होने के कारण से जाम की स्थिति रहती है जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक गंगा नदी में राफ्टिंग करने और ऋषिकेश क्षेत्र के महत्वपूर्ण आश्रम मंदिरों तथा नीलकंठ महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं साथ ही पर्यटक गंगा किनारे रिजॉर्ट्स का भी आनंद लेते हैं जिस कारण से वीकेंड पर एकाएक ट्रैफिक का दबाव इस क्षेत्र में देखा जाता है ट्रैफिक की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए लक्ष्मणझूला थाने के द्वारा वीकेंड पर ट्रैफिक प्लान तैयार कर पर्यटकों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाती है बीते दिन दोबाटा तिराह पर ट्रैफिक व्यवस्था में अपर उप निरी0 विनोद प्रसाद चमोली और का0 मनोज तथा HG विवेक ध्यानी मौजूद थे तो एकाएक दोपहर में निखिल स्याल नाम का युवक अपनी XUV गाड़ी के साथ अचानक से वन वे में प्रवेश कर गया जिसको मौजूद पुलिस बल ने रोका और यातायात नियमों के उल्लंघन पर विनोद चमोली द्वारा चालानी कार्यवाही करने लगे तो युवक ने तुरंत ही पुलिस से माफी मांगते हुए क्षमा करने की अपील की और बताया की आज मेरा जन्मदिन है तथा जन्मदिन के अवसर पर में प्रण लेता हूं की में हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा जिस बात पर प्रभावित होकर अपर उपरीक्षक विनोद चमोली द्वारा युवक का चालान न कर अतिथि देव भव: की भावना और मृदभाषी व्यवहार के साथ छोड़ दिया गया और युवक अपने वाहन से पुलिस द्वारा बताए निर्धारित रूट से अपने गंतव्य को रवाना हो गया ।तत्पश्चात कुछ समय बाद युवक थाने पर आया और थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल से मिला ओर बताया की में पौड़ी पुलिस के कार्य व्यवहार से प्रभावित होकर थाने में अपने जन्मदिन पर सभी पुलिसकर्मियों के मध्य इस प्रण के साथ अपना जन्मदिन मनाना चाहता हूं की में हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा। जिस पर थानाध्यक्ष ने निखिल को मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन की बधाई ओर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की युवा देश के मील के पत्थर है और निखिल ने ट्रैफिक नियमों का पालन करके अपने साथी युवाओं के भी प्रेरणा स्रोत बने है वही उन्होंने थाना लक्ष्मणझूला परिवार की तरफ से निखिल को खूब प्यार और जीवन में अच्छे नागरिक बनने की शुभकामनाएं भी दी है।इस अवसर पर निखिल स्याल द्वारा भी पौड़ी पुलिस की कार्यव्यवहार की सराहना कर हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का प्रण लिया है

 

*निखिल स्याल की कलम से..*

*मैं, निखिल स्याल, निवासी गुरुग्राम, हरियाणा, आज दिनांक 23-03-2025 को लक्ष्मण झूला घूमने आया था और तपोवन से लक्ष्मण झूला अपनी कार HR26EV4000 से दोबट्टा तिराहा पर नो एंट्री में प्रवेश कर गया। वहाँ खड़े पुलिस कर्मी, उप-निरीक्षक विनोद प्रसाद चमोली और मनोज पडवाल द्वारा मुझे रोका गया और कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्होंने मुझसे लाइसेंस मांगा तथा चालान की कार्रवाई की*।

*मेरी क्षमा याचना करने के बाद और यह बताते हुए कि आज मेरा जन्मदिन है, उन्होंने मेरा चालान न काटते हुए मुझे आशीर्वाद दिया कि मैं जीवन में ट्रैफिक नियमों का पालन करूँ और आज की गलती के लिए मुझे क्षमा किया।*

*उसके बाद मैं लक्ष्मण झूला पुलिस स्टेशन आ गया और स्टेशन अधिकारी संतोष पैथवाल जी के सामने भी प्रण लिया कि आज अपने जन्मदिन पर ट्रैफिक नियमों का पालन करूंगा और अपना जन्मदिन पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों के साथ मनाया*।

*आज की इस घटना ने मुझे प्रेरित किया कि देश के युवाओं को न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, बल्कि उन्हें इसके प्रति जागरूक भी करना चाहिए। हमें सभी को मिलकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कानून का सम्मान करना चाहिए।*

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *