कोटद्वार: सांसद बलूनी ने दिए 15 अप्रैल तक मालिनी पुल को तैयार करने के निर्देश

कोटद्वार।।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज कोटद्वार स्थित क्षतिग्रस्त मालन पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद बलूनी ने लोनिवि दुगड्डा को निर्माण कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सांसद ने कार्यदायी संस्था से मालन पुल के निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी ली और मालन नदी के ऊपरी हिस्से में पानी से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने हेतु आकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून से पहले मालन पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए, ताकि लोग नदी के रास्ते से न गुजरें। सांसद ने जिलाधिकारी को कहा कि लक्ष्मण झूला व मालन पुल के कार्यों की प्रगति का नियमित रूप से निगरानी करते रहें।
इस मौके पर मेयर शैलेंद्र रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, प्रशिक्षु पीसीएस कृष्णा त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।