March 24, 2025
#पौड़ी

पौड़ी: साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार आरोपी को भेजा जेल

Share Now

पौड़ी।।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पौड़ी पुलिस ने 9 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार ईनामी आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि बीते कुछ समय पहले धारा रोड निवासी सैंपी भंडारी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसऐप पर क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर वादी से 9,20,500 की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई है। जिस पर कोतवाली पौडी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान इस साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हरियाणा से संचालित होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दिल्ली व हरियाणा में दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था जिस कारण पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही थी। एसएसपी ने आरोपी पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी करने के बाद काफी चुनौतियों का सामना करते हुए अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त करन शर्मा, निवासी- हरियाणा को पानीपत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि
वह व्हाटसऐप पर क्रिप्टो करेन्सी माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर लोगों से छोटी-छोटी अमाउंट में पैसा इन्वेस्ट कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर स्कैनर भेजकर लोगों से मौटी रकम वसूलते थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी, दिनेश चौधरी, आरक्षी हरीश शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *