March 22, 2025
#पौड़ी

पौड़ी: भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Share Now

पौड़ी।

सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में पौड़ी विधानसभा में कई सड़कों का डामरीकरण व कई गांवों को सड़क सुविधा का लाभ दिया गया। कहा कि बांघाट पुल व बौसाल पुल बनने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत हो रही है। बडखोलू पुल का भी जल्द निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार को विधायक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए। सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू करते हुए नौकरियों में धांधलियों को बंद करवाया। सरकार ने स्वयंसहायता समूह व लखपति दीदी योजना से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा। कहा कि पर्यटन को लेकर भी सरकार ने पौड़ी के क्यूंकालेश्वर, कंडोलिया मंदिर में निर्माण कार्य करवाए जबकि अभी कुछ और कार्य किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने कहा कि तीन साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 23 मार्च को पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हिस्सा लेंगे। कहा कि सरकार ने यूसीसी लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। अभी बचे हुए दो सालों में भी पौड़ी में भाजपा का संगठन व विधायक मिलकर कई विकास कार्यों को मलीजामा पहनाएंगे।
इस मौके पर अगरोडा मंडल अध्यक्ष संतोष चंदोला, ओपी जुगराण आदि शामिल रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *