March 27, 2025
#उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: अवैध खनन व ओवरलोड खनिज वाहनों पर रोक लगाने की मांग

Share Now

उत्तरकाशी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से जिले की गंगा व यमुना घाटी में बेतहाशा अवैध खनन व इस सामग्री को ढो रहे ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की है।
एसपी उत्तरकाशी को भेजे पत्र में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रावत ने गत दिवस लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनिज लदे वाहन से हुए भीषण हादसे का उल्लेख करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी जनपद में भी खनिज से ओवरलोड वाहन खतरे का सबब बने हुए हैं। उनका कहना है कि जिले की गंगा व यमुना घाटी में उत्तरकाशी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल, बड़कोट व नौगांव क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चल रहा है। इस अवैध खनिज से लदे डम्पर सड़कों पर खतरनाक तरीके से दौड़ रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया है कि उत्तरकाशी चारधाम यात्रा रूट का अहम पड़ाव है जिसके चलते यहां ऐसे वाहन बड़े जोखिम को न्योता दे रहे हैं। उन्होंने दिन के समय इन वाहनों का संचालन प्रतिबंधित करने का भी सुझाव दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *