टेहरी: नरेंद्रनगर में कार दुर्घटना में उपनिरीक्षक की मौत

टेहरी।।
जिले के नरेन्द्रनगर क्षेत्र में में एक कार संख्या यूके07डीए9856 हाइवे से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसमें चालक की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मृतक शव को खाई से निकाला गया, जिसमें चालक की पहचान डाकपत्थर मैं तैनात उ0नि0 अभिसूचना अरविंद डंगवाल के रूप में हुई है।