बीरोंखाल: बुजुर्ग चरवाहे को भालू ने उतारा मौत के घाट

पौड़ी।।
जिले के दूरस्थ विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत भालू के हमले में एक बुजुर्ग की मौत होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम तोल्यू (बिरगणा) निवासी 74 वर्षीय बलबीर सिह पर बकरियां चुगाते समय भालू ने किया जान लेवा हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी।