लच्छीवाला टोल प्लाज़ा बना मौत का प्लाजा, दुर्घटना में 2 की मौत

देहरादून।
बजरी से ओवर लोड बेलगाम डम्फर ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला में (UK 18 CA 6636) अनियंत्रित होकर तीन गाड़ियों को रौं’द डाला। इनमें से एक वाहन (UK07 AF 2506) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई, जिसमें बैठे 02 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गयी। आज सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि, कार को कटर मशीन से काटकर उसके अंदर फंसे श’वों को बाहर निकाला जा सका। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृत’कों में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल, निवासी- इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।दूसरे मृत’क के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।