पौड़ी: योगी आदित्यनाथ के समक्ष लगाई पुरानी पेंशन बहाली की गुहार

पौड़ी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आये तो पंचूर गांव में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने उन्हें पुरानी पेंसन बहाली के लिए ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी योगी आदित्यनाथ से मिलते हुए सीताराम पोखरियाल ने पुरानी पेंशन बहाली की बात रखी प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ जी को उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति का बड़ा अनुभव है जिसमें राज्य की आर्थिक स्थिति प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर निर्भर रहती है इसी लिए प्रदेश और देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों को पुरानी पेंशन जरूरी है।
सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य का युवा सेना से लेकर देश और प्रदेश में हर पटल पर चाहे शिक्षक हो अधिकारी , इंजिनियर डॉक्टर नर्सिंग अधिकारी हो हर तरफ से देश सेवा ओर प्रदेश सेवा में अग्रणी भूमिका में है इसी लिए पुरानी पेंशन जरूरी है ।
सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि आज देश का कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर दिन आंदोलन कर रहा है सीताराम पोखरियाल ने कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास किया है जो कि हर वर्ग के लिए हर समुदाय के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है इसी प्रकार से योगी आदित्यनाथ जी से देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की गुहार लगाई है। सीताराम पोखरियाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ जी आज देश में तीसरे नंबर पर बड़ी ताकत के रूप में है मोदी जी और अमित शाह जी के बाद बड़े निर्णय लेने की क्षमता रखते है योगी आदित्यनाथ जी इसीलिए पुरानी पेंशन बहाली की बात रखी है ।
सीताराम पोखरियाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ जी ने बड़ी सहजता से कर्मचारियों की पीड़ा को सुना है उम्मीद है कि योगी जी जरूर कर्मचारियों की मांग पर विचार करेंगे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग योगी आदित्यनाथ जी तक लेकर जान ये एक बड़ी बात है राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सफल प्रयासों का परिणाम है कि कोई भी मौका हो पुरानी पेंशन बहाली की आवाज तो उठेगी इसके लिए प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल के संघर्ष प्रयासों को सराहा है ।
प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड विक्रम सिंह रावत ने कहा है कि हर दिन हर रोज हर कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद होनी चाहिए चाहे राजनीतिक कार्यक्रम हो चाहे गैर राजनीतिक कार्यक्रम हो पुरानी पेंशन बहाली की चिंगारी जलती रहनी चाहिए ।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ जी तक पुरानी पेंशन बहाली की आवाज पहुंचना संगठन के लिए बड़ी बात इससे जरूर सकारात्मक परिणाम मिलेगे
प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल के साथ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सुखपाल बिष्ट ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार उत्तराखंड राज्य में हर दिन आवाज बुलंद कर है योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर जरूर पुरानी पेंशन बहाली के लिए अच्छे परिणाम मिलेगे
सीताराम पोखरियाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह रहा है बहुत सारे कर्मचारियों का मन था योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का लेकिन समय और सुरक्षा बल के दिशा निर्देश को देखते हुए कई कर्मचारी नहीं मिल पाए सभी मांग पुरानी पेंशन बहाली की बात रखनी थी जो राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा रखी गई ।