पौड़ी: तमलाग के पास वनाग्नि प्रावि तक पंहुचीं, दो छात्र झुलसे, किया रेस्क्यू

पौड़ी।।
तमलाग के पास प्राथमिक विद्यालय में आग पहुंचने पर दो छात्र झुलसे जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया,, साथ ही 9 से 10 छात्रों का सकुशल रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया।
वन, फायर व एसडीआरएफ के कर्मियों द्वारा विद्यालय की आग पर काबू पा लिया है वहीं जंगल में लगी आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
नोट: यह वन विभाग व आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल है।