देहरादून में बजट सत्र का कांग्रेस को करना चाहिए बहिष्कार: धीरेंद्र प्रताप
देहरादून।
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के उसे बयान का पुरजोर समर्थन किया है जिसमें उन्होंने आगामी बजट सत्र गैरसैण में आहूत किया जाने की मांग की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि गैरसैंण राज्य आंदोलनकारियों के सपनों की राजधानी है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूरी गैरसैण की उपेक्षा करने पर लगी है यह राज्य के 16674 गांव में रहने वाले लोगों का अपमान है ।
उन्होंने कहा गैरसैण राज्य आंदोलनकारियों की आत्मा है और जिस तरह से गैरसैंण को लगातार राजनीतिक नक्शे से हटाने की कोशिशे हो रही है यह उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस गैरसैण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कही थी वह केवल वोटो की खेती पैदा करने की एक साजिश थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और खास तौर पर राज्यपाल जी को भी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहिए कि राज्य की जनता जिन स्थानो को महत्व देना चाहती है उन स्थानों का अपमान ना हो।
उन्होंने राज्य में कड़ा भू कानून लागू किए जाने का भी समर्थन किया और कांग्रेस के विधायकों को राय दी कि यदि सरकार बजट सत्र को देहरादून में नही करने की जिद करती है तो कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य को देहरादून बजट सत्र के बहिष्कार पर भी विचार करना चाहिए।