March 15, 2025
#उत्तरकाशी

मोरी: रिश्वत लेते एडीओ को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Share Now

देहरादून॥

विजिलेंस की टीम ने एक शिकायत को आधार बनाते हुए एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया कर लिया है।
मामला अटल आवास योजना से जुड़ा है। अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए किए गए आवेदन के क्रम में आवास आवंटित करने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मोरी उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के लिए आवेदन किया था।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोरी मोनू कुमार गौतम ने आवास आबंटित करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपये से ज्यादा न दे पाने की बात कही तो अधिकारी ने 10 हजार रुपये लेकर पुरोला से सोनाली गाँव के पास मोरी जाने वाली रोड पर बुलाया। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्व लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास की तलाशी ली जा रही है। साथ ही अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *