पौड़ी : पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी किया गया माल भी बरामद
■पकड़ा गया ब्यक्ति करता था नशे के लिए चोरी■
★पहले से ही कई मामले है दर्ज★
पौड़ी।
पौड़ी निवासी शशि मोहन के घर से नकदी और जेवर चोरी कर वाले को कोतवाली पौड़ी पुलिस ने मय माल के गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।। इस चोरी की घटना के एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पीड़ित कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर घर से दो मोबाइल फोन,सोने के टॉप्स,चेन व चार हजार रुपये की चोरी कर दी है जिस पर कोतवाली पौड़ी में मामला अज्ञात के ख़िलाफ़ दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई। कोतवाल अमरजीत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह भी इस चोरी की घटना के बारे में लगातार अपडेट लेते रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह , पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी,अनुज कुमार , थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक नेगी को चोरी के माल सहित कण्डोलिया रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि वो स्मैक पीने का आदी है, जिस कारण मेरे घर वालों ने मुझे बेदखल कर रखा है। स्मैक पीने के लिए मुझे पैसों की जरुरत होती है तो मैं चोरी की घटना को अंजाम देता हूं। माह मई में मैंने थाना मौहल्ला पौड़ी में चोरी की थी और उस चोरी का कुछ सामान मैंने कण्डोलिया में झाड़ियों में छिपा दिया था चोरी करने के बाद मैं देहरादून चला गया था तथा वहां भी मैंने चोरी की थी जिस कारण पुलिस ने मुझे जेल भेज दिया था। अभियुक्त
अभिषेक नेगी (उम्र-24 वर्ष) उर्फ विक्की उर्फ विकास पुत्र भजन लाल, निवासी-ग्राम-ओजली, पौड़ी का रहने वाला है। कभी वह हाल-खुडबड़ा मोहल्ला, देहरादून में भी रहता है।
अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए ब्यक्ति पर
मु0अ0सं0-268/23,धारा-25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर देहरादून ,
मु0अ0स0-399/21,धारा-25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर देहरादून
3.मु0अ0स0-162/23,धारा-379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।
मु0अ0स0 -438/23, धारा-380/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून । मु0अ0स0-578/23, धारा-380/411भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।
मु0अ0स0-194/24, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून ।मु0अ0स0-249/24, धारा-380/457/411भादवि चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून।
8.मु0अ0स0-31/24,धारा-380/411भादवि चालानी थाना कोतवाली पौडी में पहले से ही दर्ज है।