सत्तारुढ़ भाजपा का निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करना हास्यास्पद: धीरेंद्र
पौड़ी
निकायों के चुनावों को लेकर पौड़ी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव को भी संसदीय चुनाव की तरह लड़ रही है। भाजपा द्वारा इन चुनावों के लिए संकल्प पत्र जारी करना अपने आप में हास्यास्पद है। पिछले लंबे समय से भाजपा प्रदेश में सत्तारूढ़ है। ऐसे में नगर निकाय के चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करना यह दर्शाता है कि सरकार द्वारा निगमों व परिषदों में कोई भी कार्य नहीं किया गया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र में कहीं भी स्मार्ट सिटी का जिक्र नहीं है जो कि भारत सरकार की योजना थी। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ऋषिकेश नगर निगम में बाहरी राज्यों के मूलों को टिकट दिए जाने के सवाल पर बचते हुए नजर आए उनका कहना था कि ऋषिकेश नगर निगम के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव का परिवार उत्तराखंड आंदोलन में बहुत सक्रिय रहा था इसी आधार पर उनको कांग्रेस द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी संगठन में अब किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिकायत मिलने और जांच के बाद पार्टी से निष्कासित करने का कदम उठाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस अधिकांश निगमों परिषदों व नगर पंचायतों पर अपनी जीत दर्ज करेगी।