पौड़ी-खेल व्यक्तित्व विकास में निभाते हैं अहम भूमिका: विधायक पोरी
पौड़ी।
जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा बिकास खंड कोट के ऐतिहासिक ग्राउंड में आयोजित अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक पौडी राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जी ने विजेता टीम को शुभकामनाएँ दीं साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और जो उपविजेता टीम हैं उनको निराश न हो कर के अगले साल के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए जिससे कि वो विजेता बन सकें।
इस प्रतियोगिता में जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। फ़ाइनल मुकाबला कोट एवं दुगड्डा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कोट ने दुगड्डा को -0
1 से शिकस्त दी।
इस अवसर पर निवर्तमान कोट प्रमुख पूर्णिमा नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान आदि मौजूद रहे।